देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि पिछले दो-तीन दिन से चर्चाओं में चल रहे तथाकथित कांग्रेस विवाद के आज शाम तक हल होने के आसार हैं।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी की राज्य शाखा के तमाम शीर्ष नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और आज सुबह 10:00 बजे होने वाली बैठक 12:00 बजे तक टाल दी गई थी उन्होंने कहा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से उनकी बात हुई है और सभी लोग मौजूदा संकट का तत्काल समाधान चाहते हैं।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा इस मामले को सुलझाने में लगे हैं और कोई शक नहीं कांग्रेस नेताओं के बीच फैल रहे अंधेरे को आज शाम तक दूर कर लिया जाएगा। प्रताप ने कहा भाजपा कांग्रेस नेताओं के बीच में चल रही वार्ता से परेशान ना हो यह हमारा मां आंतरिक मामला है और सभी नेता बहुत तजुर्बे कार है इसलिए इनके सुलाने में कुछ घंटे भी नहीं लगेंगे। उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा जिनके खुद के घर शीशे के हो वे दूसरे के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते।