फरीदाबाद। जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारियों के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार कचरा प्रबंधन और सफाई के लिए रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया। स्वच्छता और गीला, सूखा कचरा एवम पलास्टिक वेस्ट व पॉलीथीन का अलग से संग्रहण के लिए अभियान चलाते हुए जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर श्री यशपाल यादव जी के आदेशानुसार छात्राओं को पलास्टिक वेस्ट और पॉलिथीन को अलग से संग्रह करने के लिए कहा गया हैं और विद्यालय में इस प्रकार से संग्रहण के विषय में सभी बालिकाओं और सफाई कर्मचारी लक्ष्मी को जागरूक किया गया तथा पॉलीथीन बॉक्स भी रखवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं और सफाई कर्मचारी लक्ष्मी द्वारा जो पलास्टिक वेस्ट और पॉलिथीन एकत्रित की जाएगी उसे संग्रहण केन्द्र तक भी पहुंचाया जाएगा। एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर, आशा वर्मा और शीतल ने बालिकाओं के गीला और सूखा कूड़ा निस्तारण के लिए बनाई गई जागरूकता पेंटिंग और नारा लेखन के माध्यम से सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए सराहना की। स्वच्छता रैली में प्रियंका , कविता तथा प्रियंका रानी ने बालिकाओं का नेतृत्व किया जिस में बालिकाएं सलोगन लिखी पत्तिकायें ले कर एन आई टी तीन पुलिस चौकी एवम एन आई टी तीन फरीदाबाद के स्थानीय निवासियों को कूड़ा प्रबंधन एवं गीला तथा सीखा अपशिष्ट के अलग अलग प्रबंधन के विषय में जागरूक करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने रैली में सुन लो चाचा सुन लो भाई, आस पास को रखो सफाई; स्वच्छ फरीदाबाद स्वस्थ फरीदाबाद; जैसे नारे लगा लगा कर सभी जनों को सफाई और कूड़ा प्रबंधन के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य मनचंदा के कहा की 31 दिसंबर याद है के अंतर्गत विद्यालय को कचरा मुक्त बनाने के लिए समस्त स्टाफ और छात्राएं प्रयासरत हैं सभी कक्षा कक्ष और विद्यालय परिसर को कचरा मुक्त बनाया जा चुका है तथा गीला और सूखा कूड़ा प्रबंधन का भी प्रावधान किया गया है। विद्यालय में पेड़ों के पत्तों तथा अन्य बायोडिग्रेडेबल वेस्ट का भी अलग संग्रहण किया जाता है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी बालिकाओं और अध्यापकों का स्वच्छता अभियान चलाने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी को स्वच्छता को अपनी जीवन और दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने की आवश्यकता है तभी हम फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बना पायेंगे।