रुड़की। रुड़की में निवास करने वाले पंजाबी समाज के विभिन्न घटकों की संयुक्त बैठक सुभाष कोहली की पहल पर आज रुड़की स्थित दीप रेजीडेंसी होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में पंजाबी समाज की विभिन्न समस्याओं .समाज की एकता को कैसे मजबूत किया जाए,.आपसी बिखराव को कैसे रोककर एक मंच पर लाया जाए, समाज में हमारे बिखराव से 3.आपसी झगड़ों के कारण समाज की खोई प्रतिष्ठा को कैसे वापस पाने की कोशिश की जाए, .पंजाबी संस्कृति और सभ्यता के विकास और जनता के बीच कैसे लोकप्रिय बनाया जाए और अन्य सामाजिक लक्ष्यों को चिन्हित कर खुले मन से विचार विमर्श किया गया, जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा पंजाबी समाज को एकजुट कर सामाजिक रूप से मजबूत बनाकर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपने समाज के होनहार और कर्मशील व्यक्तियों को सहयोग करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया गया।
पंजाबी समाज के विभिन्न त्योहारों को धूमधाम से मनाते हुए सभी समाज के वर्गों को आमंत्रित कर अपनी संस्कृति और सभ्यता को समाज से जोड़ने के प्रयासों को तेज कर पंजाबियत के सेवा भाव को महत्व देते हुए समाज के गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों तक सहायता पहुंचाने का काम करने पर जोर दिया गया।
पंजाबी समाज की एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए आज एक कमेटी का गठन किया गया जिसकी कमान श्री प्रमोद जौहर जी को सौंपते हुए उनके सहयोग के लिए प्रदीप सचदेवा,जगदीश मेहंदीरत्ता, सुभाष सरीन, अधिवक्ता ज्योतिराज, भूषण कालरा, नवीन गुलाटी, संजीव ग्रोवर, सुनील साहनी, स सुरजीत सिंह चंडोक, राजीव ग्रोवर, पंकज नंदा, इंद्र वधावन ,हंसराज सचदेवा ,प्रवीण मेहंदीरत्ता, सुनील गुलाटी को समाज के विभिन्न घटकों से बातचीत कर एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई और तय किया गया कि आगामी लोहड़ी का पर्व इस कमेटी के सहयोग द्वारा समाज के विभिन्न पंजाबी संगठनों को एकजुट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।बैठक में श्रीमती पूजा नन्दा एवम युवा सहयोगी कमल छाबड़ा,गौरव गांधी सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।