देहरादून 31 दिसंबर। डोईवाला विधानसभा में नगर पालिका वार्ड नंबर 1 में थाने के निकट पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में जनता को कोरोना से बचाव के लिए मासक का वितरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि आज कोरोना महामारी की तीसरी लहरा गई है और इससे केवल हम तभी बच सकते हैं जब हमने मास्क लगा रखा हो और कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी हो। हमें अपना बचाव खुद ही करके चलना है। इस अवसर पर कांग्रेस के सदस्यता अभियान को भी आगे बढ़ाते हुए डेढ़ सौ लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। कांग्रेसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश और प्रदेश का विकास कर सकती है। कुछ राजनीतिक दल जनता को झूठे प्रलोभन और लोक लुभावने वादे करके गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक स्थिरता फैलने का खतरा बन रहा है। श्री मनीष ने जनता से आव्हान किया कि वह 2022 में कांग्रेस को अपना कीमती मत और आशीर्वाद दें ताकि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजली जनकल्याण एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अंजू कुमार भंडारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव श्रीमती मधु थापा, अखिल भारतीय पंचायत परिषद की ब्लॉक डोईवाला की अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती पार्वती कश्यप, जिला उपाध्यक्ष पंकज नेगी, ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष शिवम सती, वार्ड अध्यक्ष तुलसी देवी, सभासद विजय सिंह, कांग्रेस नेता चंद्रमोहन कोठियाल, गौतम कुमार, जिला महामंत्री रफीक अहमद समेत अन्य कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
