देहरादून। नियमितीकरण की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए वे परेड मैदान स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। लोक निर्माण विभाग के संविदा कर्मी पिछले 45 दिन से धरने पर बैठे हैं। संविदा कर्मियों का कहना हैं की वह विभागीय मंत्री सतपाल महाराज से भी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं हो पा रहीं हैं। सरकार उनकी नियमितीकरण की मांग को गंभीरता से नहीं ले रहीं हैं। आज मजबूर हो कर संविदा कर्मियों को पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा हैं। यदि उनकी मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय मे वह अपने आंदोलन को और उग्र कर देगे, जिसकी समस्त जिमेदारी राज्य सरकार की होंगी।
लोक निर्माण विभाग में विभागीय संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं ने राजधानी देहरादून में सचिवालय कूच किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस व संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। अभियंताओं को गिरफ्तार कर ले जा रहे पुलिस वाहन के साथ पीडब्ल्यूडी कर्मी लेट गए। वहीं दो प्रदर्शनकारी पानी की टंकी पर चढ़ गए। जिसके बाद कुछ प्रदर्शनकारी कनिष्ठ अभियंता संविदा कर्मचारी पानी की टंकी के नीचे खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। यह देख पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। अपनी मांगों के समर्थन में लोनिवि में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं ने सचिवालय कूच किया। प्रांतीय अध्यक्ष सूरज डोभाल ने बताया कि लोनिवि में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता 16 नवंबर से एकता विहार में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। 20 दिसंबर को सचिवालय कूच के दौरान विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने उन्हें 24 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में उनका मामला लाए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उनके मामले में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। अपनी मांगों केे मनवाने के लिए अब प्रदेश में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं ने सचिवालय कूच किया।
