देहरादून. आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम बोहरा ने दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का देहरादून कार्यालय में स्वागत किया। बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं। इसी क्रम में पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी श्री श्याम बोहरा ने अपने विधानसभा टीम के साथ गोपाल राय से मिले एवं उनसे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। मसूरी विधानसभा प्रभारी श्री श्याम बोहरा जी ने बताया यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में हम उत्तराखंड के चुनाव लड़ने जा रहे हैं।इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र से महेश बोहरा, कविता क्षेत्री, विनीता क्षेत्री, मधु क्षेत्री, मीना आले, दुर्गा गुरुग, सीमा शाही, नंदा मल, दिल कुमारी, चित्रबहादुर , यामिनी आलें, राजेश आले, दिलबहादुर, अजय बहादुर गुरुंग, संजय क्षेत्री, नवीन क्षेत्री, गैरव उनियाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।