आज आये कोरोना के 3005 नए मामले

उत्तराखंड

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 360224 पहुंचा है. वहीं उत्तराखंड मे 335677 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 9936 केस एक्टिव है.
आज उत्तराखंड में कोरोना के 3005 मामले सामने आये है. देहरादून में 1224, हरिद्वार में 426, पौड़ी में 106, उतरकाशी में 40, टिहरी में 47, बागेश्वर में 59, नैनीताल में 431, अलमोड़ा में 103, पिथौरागढ़ में 44, उधमसिंह नगर में 399, रुद्रप्रयाग में 20, चंपावत में 35, चमोली में 71 सामने आये है. आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 02 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *