देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए शासन ने आगामी 31 जनवरी तक राज्य में पाबंदियां बढ़ा दी हैं।
जिसको लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। शासन द्वारा जारी नई एसओपी के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्व में जारी पाबंदियां लागू रहेंगी। नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। कक्षा बारहवीं तक के स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी। स्विमिंग पूल वाटर पार्क 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। राज्य के समस्त सिनेमा हॉल मॉल स्पा सैलून थिएटर ऑडिटोरियम सभा कक्ष आदि समस्त गतिविधियां 50% क्षमता के साथ कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए संचालित होंगे।
