देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप आज गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौडी गए और लैंसडाउन विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार अनुकृति गुसाईं रावत के उम्मीदवारी के पर्चे भरने में शामिल हुए। इस मौके पर अनुकृति को आशीर्वाद देते हुए धीरेंद्र प्रताप ने विश्वास जताया कि लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से अनुकृति गुसाईं भारी बहुमत से चुनाव में विजय होंगी। इससे पहले वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नामांकन में भी शामिल हुए और शीर्ष नेता को श्रीनगर विधानसभा से चुनाव जीतने की अग्रिम बधाई दी।