देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत को टिकट उनकी योग्यता के आधार पर दिया गया है। मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पुत्री अनुपमा, दोनों ही योग्य उम्मीदवार हैं। पार्टी एक परिवार से एक टिकट के पक्ष में है, लेकिन इसके लिए किसी योग्य उम्मीदवार के हक की अनदेखी नहीं की जा सकती। कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को टिकट नहीं दिए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्होंने एक टिकट की इच्छा जताई थी। पार्टी ने उसे पूरा किया। हरक सिंह चुनाव के मौके पर पूरे प्रदेश में अपनी उपयोगिता सुनिश्चित करना चाहते हैं। उनकी इच्छा के अनुसार उनकी पुत्रवधू अनुकृति को टिकट दिया गया। भविष्य में पार्टी में अच्छा युवा नेतृत्व उभरकर आएगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है। आप नेताओं ने जिन्हें गुमराह कर पार्टी कार्यकर्त्ता बनाया है वह सभी अब कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार की 10 मार्च को विदाई होने की बात भी कही।
