देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार करीब 145 क्षेत्रों को विशेष अशांति वर्ग में रखा है। यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर चुनावों के दौरान माहौल खराब होने की संभावना है। इसलिए पुलिस विभाग की ओर से ऐसे क्षेत्रों में मतदान के दिन स्पेशल फोर्स तैनात की जाएगी।
पुलिस विभाग के लिए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है। यह जिले ऐसे हैं, जहां पर सबसे अधिक अशांति फैलने की संभावना बनी हुई है और पूर्व में हुए विधानसभा चुनावों में आपराधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में मुख्यालय की ओर से सभी जिलों से मांगी गई सूचना के अनुसार अब तक विशेष अशांति क्षेत्रों की संख्या 145 सामने आई है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 51 अशांति क्षेत्र हैं। इसके अलावा देहरादून जिले में 40, नैनीताल जिले में 20, उधमसिंह नगर में 17, अल्मोड़ा में 14, पौड़ी गढ़वाल में दो और रुद्रप्रयाग जिले में एक विशेष अशांति क्षेत्र है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रबल एरिया- 145 प्रदेश में जिन जिलों में स्पेशल ट्रबल एरिया चयनित किए गए हैं, वहां अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सभी जिलों के प्रभारियों से ऐसे क्षेत्रों का डाटा मंगवाया गया है जहां पर अशांति फैलाने का खतरा बन सकता है। अब तक प्रदेश में 145 स्पेशल ट्रबल एरिया चयनित किए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों पर पुलिस की खास नजर रहेगी।