देहरादून। बीजेपी की हार में ही उत्तराखंड की जीत है। डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड वासियों को विकास की मुख्यधारा से अलग अलग कर दिया है। इस बार उसका जवाब देगी और कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जनता त्रस्त है। उत्तराखंड की सरकार खनन माफियाओं को संरक्षण देने में लगी रही। माइन माफिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मित्र हैं, यह सरकार माइन माफिया सरकार है। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए उत्तराखंड में पाए गए। लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं मिली। सरकार के पांच साल के दावे हवा-हवाई हैं। धरातल पर एक काम नहीं हुआ। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा कहती है देश मोदी के हाथों सुरक्षित है। लेकिन आपको मैं हकीकत बताता हूं। लद्दाख से लेकर भूटान की सीमा तक देश की सीमाओं पर चीन लगातार अतिक्रमण कर रहा है। और यह तथ्य है। लेकिन मोदी सरकार मानने को तैयार नहीं वह देश को धोखा देने में लगी हुई है। लगातार देशी-विदेशी मीडिया में चीन के अतिक्रमण की रिपोर्ट आ गई है। अब आप बताइए देश कितना सुरक्षित है। सुरजेवाला ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व को लेकर बताया कि जिन जगहों पर कांग्रेस की सरकार होती है वहां चेहरा बनाया जाता है। जहां सरकारें नहीं होती वहां सामूहिक नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लगती है। हरीश रावत प्रदेश का बड़ा चेहरा है और उनके नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। इस बार पांचों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनायेगी।