लखनऊ। भारत सरकार की नेशनल टैलेन्ट सर्च की फाइनल परीक्षा (एन.टी.एस.ई.) में लखनऊ से कुल 10 छात्र चुने गये हैं, जिनमें सर्वाधिक 7 छात्र अकेले सी.एम.एस. के ही हैं, जबकि 3 छात्र पूरे लखनऊ के अलग-अलग विद्यालयों के हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एन.सी.ई.आर.टी.) के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सी.एम.एस. से चयनित छात्रों में आदित्य जायसवाल, अत्रिज वर्मा, विदेह झा, रिशिक यादव, अंतश कुमार, विनायक त्रिपाठी एवं तनिष्क सोनकर शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक व ईश्वरीय वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाने वाले इन सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि एन.टी.एस.ई. में चयनित इन छात्रों को अभी से लेकर रिसर्च स्तर की उच्चशिक्षा तक भारत सरकार स्कॉलरशिप प्रदान करेगी। इन छात्रों को 12वीं कक्षा तक 1250 रूपये प्रतिमाह एवं इसके उपरान्त 2000 रूपये प्रतिमाह स्कालरशिप मिलेगी। श्री शर्मा ने बताया कि नेशनल टैलेन्ट सर्च एक्जामिनेशन (एन.टी.एस.ई.) भारत सरकार का अखिल भारतीय स्तर का स्कॉलरशिप प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य देश भर से अत्यन्त प्रतिभाशाली, उच्च बौद्धिक व शैक्षणिक प्रतिभा सम्पन्न छात्रों का चयन करना है। यह परीक्षा कक्षा-10 के छात्रों के लिए दो चरणों में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है और प्रत्येक वर्ष सी.एम.एस. के मेधावी छात्र इस अखिल भारतीय परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन कर रहे हैं।