देहरादून। महंत किशन दास महाराज को कौलागढ़ में मौजूद श्री सीताराम मंदिर का गद्दी नशीन महंत बनाया बनाया है। गुरुवार को श्री विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश, रामानंदी वैष्णो मंडल हरिद्वार, रामानंद बिरतवैणव मंडल हरिद्वार के महंत और पदाधिकारी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। इस दौरान महंत किशन दास महाराज को तिलक लगाया गया। उन्हें चादर विधि करके कौलागढ़ श्री सीताराम मंदिर का महंत बनया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश के महामंडलेश्वर डॉक्टर रामेश्वर दास महाराज, वैष्णव महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम महाराज, महामंडलेश्वर वृंदावन दास महाराज, महंत सुरेश दास महाराज, महंत चक्रपाणि दास महाराज, महंत सुदर्शनाचार्य महाराज, महंत अमर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रामदास महाराज, महामंडलेश्वर दुर्गा दास महाराज, महामंडलेश्वर हठयोगी महाराज दुर्गा दास, महाराज जगतगुरु अयोध्या, महाराज सूरज दास, महाराज महंत परमेश्वर दास , महाराज महामंडलेश्वर श्याम दास मौजूद रहे।