देहरादून। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित विशेष शिवरात्रि पूजा अनुष्ठान में 1.25 लाख पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण का कार्य महाशिवरात्रि पर आज भी जारी रहा हजारों शिवभक्तों ने पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया। इस अवसर पर मन्दिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में विश्व शांति के लिए प्रार्थना करते हुए विश्व युद्ध टालने का अनुरोध भगवान शिव से किया गया साथ ही यूक्रेन में और फसे भारतीयों के सकुशल वापसी के लिए विशेष प्रार्थना की गई, कल 5 दिवसीय विशेष पूजा अनुष्ठान पूर्ण होगा। आज शाम तक सवा लाख शिवलिंग बन जायेंगे फिर उनका सामुहिक विशेष पूजन किया जायेगा। आज के कार्यक्रम में डा0मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, पंडित शुभम शुक्ला, रमेश जोशी, उत्तम सिंह रावत, हर्षपति रयाल, दीपेंद्र नौटियाल, गणेश विजलवान, ऋषिपाल, नीरज डोभाल आदि का विशेष सहयोग रहा।