रुड़की. भारतीय तकनीकी संस्थान, रुड़की (आई.आई.टी. रुडकी ) द्वारा आज राजीव रंजन मिश्रा ,पूर्व महानिदेशक, एन.एम.सी.जी. को आईआईटी रुड़की में ‘ एच.आर.ई.डी.,गंगा नदी पुनरुद्धार पुरस्कार ,2021’ प्रदान कर सम्मानित किया। अनुसंधान के लिए प्रति वर्ष दिया जाने वाला यह पुरस्कार (एन्यूअल रिसर्च अवॉर्ड) गंगा पुनरुद्धार के सम्बंध में किए गए वैज्ञानिक, सामाजिक, पर्यावरणीय, वैधानिक और आर्थिक प्रकृति के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
राजीव रंजन मिश्रा आईआईटी कानपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में सफ़ल होने के साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के (1987 बैच) से हैं, उन्होंने इंडियन डायरेक्टर जनरल राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता अभियान (NMCG) में कार्य किया और 2018 से ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। दूषित जल प्रबंधन के क्षेत्र में (PPP) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर हाइब्रिड एन्युइटी मोड के माध्यम से उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा किफायती आवास के लिए भी काम किया। उन्होंने नदियों के संरक्षण के लिए गंगा बेसिन के अलावा राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय (NRCD) में भी योगदान दिया। ‘नमामि गंगे’ एक ऐसा मिशन बन गया है जिसके माध्यम से विभिन्न सतत विकास के लक्ष्य (SDGs) प्राप्त होते हैं , जिसमें जल के द्वारा SDG-6 पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने (NMCG) का नेतृत्व अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से मान्यता दिलवाने में किया, जिनमें पब्लिक एजेंसी ऑफ द ईयर अवॉर्ड, जो कि’ग्लोबल वॉटर’ लंदन द्वारा प्रदान किया जाता है भी शामिल है।
यह ख्याति प्राप्त पुरस्कार आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर प्रोफेसर ए के चतुर्वेदी द्वारा प्रोफेसर पृथा रॉय, डीन ऑफ रिसोर्सेज एंड एल्युमनी अफेयर्स, फैकल्टी सदस्यों तथा संस्थान के विद्यार्थियों की उपस्थिति में प्रदान किया।
प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी डायरेक्टर आईआईटी ने पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा,- “श्री राजीव रंजन मिश्रा का गंगा पुनरुद्धार हेतु लम्बे समय से दिया जा रहा योगदान पथ प्रदर्शक है, कई स्वरूपों में है और अनवरत है। उनमें इस कार्य के प्रति उनके संपूर्ण समर्पण, व्यक्तिगत रुचि और वैज्ञानिक सोच के साथ टीम भावना से सबको अपने साथ लेकर चलने की योग्यता है, जिसमें जमीन से जुड़े लोगों से लगाकर राजनीतिक नेतृत्व भी शामिल है। उन्होंने गंगा पुनरुद्धार की शासकीय नीतियों को ऐसा स्वरूप दिया है कि उनके सकारात्मक परिणाम स्पष्ट दिखाई देते हैं”।
राजीव रंजन मिश्रा, आईएएस (1987,सेवानिवृत्त), पूर्व महानिदेशक, (NMCG) ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा ‘- “सफ़लता और निरंतरता नदी को अपना माने जाने से ही सुनिश्चित होती है। गंगा का पुनरुद्धार और लोगों का मां गंगा से जुड़ना जो कि भारत की सबसे लंबी और सर्वाधिक नदियों को मिलाकर बहने वाली नदी है, एक बहुत ही बड़ा लक्ष्य है। इसलिए इस मिशन का उद्देश्य नदी को साफ़ करने से बढ़कर एक पवित्रता को पुनर्स्थापित करना है,जिसमें उसके बहाव को बढ़ाना और साथ ही पर्यावरण के बहाव को सुनिश्चित करना, वन संरक्षण, साथ समाहित होने वाली नदियों को साफ़ करना, नम भूमि का संरक्षण करना, प्राकृतिक झरनों, नदी तटों का पुनर्निर्माण और नदी के बेसिन का प्रबंधन सतत कृषि विकास के उद्देश्य से किया जाना शामिल है। आईआईटी संस्थानों के सम्मिलित प्रयासों से गंगा नदी के बेसिन के प्रबंधन की योजना से एक संपूर्ण दूरदर्शी सोच इस मिशन को मिली है, जिसने ‘नमामि गंगे’ मिशन को एक मज़बूत नींव बनाने में सहायता की है”।