देहरादून. उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम देहरादून एवम वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने साथ मिलकर कचरा प्रबंधन के प्रति आज हर्रावाला वार्ड 97 में जागरूकता अभियान चलाया। हर्रावाला पुलिस स्टेशन से लेकर टोल की तरफ जाने वाले मार्ग में आज नगर निगम के कर्मचारियों, संस्था के स्वयं सेवियों ने साथ मिलकर सफाई अभियान का कार्य किया।
सफाई अभियान उपरांत वॉल आर्ट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कोर इंटरनेशन स्कूल के प्रांगण में पुरुस्कार वितरित किए गए, यह सभी वॉल आर्ट पेंटिंग्स कचरे के प्रति जागरूकता अभियान की ओर केंद्रित थी।
इसके साथ ही लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में आर्ट इंस्टालेशन का कार्य किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य JUNGLE मे बढ़ते कचरे के प्रति जागरूकता पैदा करना हैं।
आज के अभियान को सफल बनाने में नगर निगम देहरादून से नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी आर के सिंह, वार्ड पार्षद विनोद कुमार , उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से निहारिका और रचना जी; वन विभाग के अधिकारी; वेस्ट वॉरियर्स संस्था की पूरी टीम मौजूद थी।