स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत फन कैंप

शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिवसीय फन कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिस में छात्राओं में लाइफ स्किल डेवलपमेंट, विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों और उपक्रमों के विषय में ज्ञान विकसित करने और जागरूक होने, छात्राओं को रचनात्मकता और कौशल प्रदर्शित करने, आपसी सहयोग एवम आत्मविश्वास बढ़ाने तथा युवावस्था में शारीरिक परिवर्तनों के विषय में, पोषण और युवावस्था में अत्याधिक भावनाओं का प्रबंधन करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में इस शिविर का संयोजन प्राध्यापिका मोनिका तनेजा द्वारा किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय फन शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बालिकाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का ओरिएंटेशन, बैंक और डाकघरों की कार्यप्रणाली के विषय में ज्ञान, आर्ट और क्राफ्ट के विषय में रचनात्मकता विकसित करने, हैंडीक्राफ्ट, डोमेस्टिक इंडस्ट्री, ऑर्गेनिक और प्रोग्रेसिव फार्मिंग और प्राथमिक चिकित्सा के बारे विस्तार से विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा। शिविर के अंतिम दिवस पर छात्राओं द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और एस एम सी अध्यक्ष और सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा। प्रथम दिवस पर इंग्लिश
एवम मातृभाषा में कम्युनिकेटिव स्किल्स के विषय पर विषय विशेषज्ञ रिचा ने महत्वपूर्ण ज्ञान दिया। आर्ट और क्राफ्ट का प्रशिक्षण और ज्ञान हेमलता ने दिया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने हेल्थ और हाइजीन के विषय में बताया कि किस प्रकार आपने स्वच्छता को अपने सोच बनाना हैं। उन्होंने कहा कि आपने खाना खाने से पहले और पश्चात अपने हाथों को भली भांति साबुन से धोना हैं। सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर चेहरे पर मास्क अवश्य लगाना है। अपना घर, कक्षा कक्ष, अपने स्कूल बैग सहित व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना हैं। प्राचार्य मनचंदा ने शिविर संयोजिका मोनिका तनेजा, सभी रिसोर्स पर्सन्स और छात्राओं का विशेष रूप से अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *