डोईवाला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़ फोड़ व हमला करने के विरोध में आज देर शाम आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया ।
आम आदमी पार्टी डोईवाला नगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जो तोड़ फोड़ की है वो निंदनीय है। हम इसका पुरजोर विरोध करते है । भाजपा पंजाब में चुनाव हार गई है और भी प्रदेशो में भाजपा की हालत पतली होती जा रही है उनको अब सत्ता से बाहर होने का डर शता रहा है ।
महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनी कुरेशी ने कहा कि इस तरह से एक मुख्यमंत्री के आवास पर हमला करना एक साजिश है ये वो दरसाता है कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है और आने वाले हिमाचल,हरियाणा व गुजरात के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी पुतला फूंकने वालो दर्जनों लोग मोजूद थे।