देहरादून। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा देहरादून महानगर कैंट विधानसभा शास्त्री नगर में वित्तीय समावेश गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाजपा कार्यक्रम प्रदेश सह संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसा संगठन है जो सिर्फ जनसेवा में विश्वास रखता है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जितनी भी योजनाएं शुरू की गई है वो सब आज देश की गरीब जनता के काम आरही है, सचिन गुप्ता ने जीवन ज्योति बीमा,जीवन सुरक्षा बीमा,अटल पैंशन योजना के बारे में विस्तार से लोगो को बताया व कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक विनोद सुयाल ने कहा कि देश मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली ऐसी सरकार है जो गरीब जन/महिलाओं एवं बच्चो का भविष्य सुरक्षित रखती है। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी घोषणा की उनकी विधानसभा में जितने भी जीवन सुरक्षा बीमा के आवेदन भरे जाएंगे उनका भुगतान वह स्वम करेंगी।इस अवसर पर महानगर मंत्री एवं महानगर कार्यक्रम संयोजक श्री हरीश कोहली जी ने कार्यक्रम में आये हुए लोगो के जीवन ज्योति बीमा,जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के फॉर्म भरवाए व बताया कि आज देहरादून के प्रत्येक मंडल में भाजपा द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को इस बीमा योजना का लाभ दिलवाया जा रहा है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री विजेंद्र थपलियाल,पार्षद श्रीमती अर्चना पुंडीर, संतोष कोठियाल, रंजीत सेमवाल, लल्लन कुमार,नीलम,गुड़िया खान अमरसिंह सोलंकी आदि उपस्तिथ रहे।