देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा देहरादून इकाई को ओर से आज बैसाखी पर्व पर आयोजित सम्मान समारोह में विधानसभा चुनाव 2022 में विजयी हुए पंजाबी समाज के विधायकों का सम्मान समारोह में श्रीमति सविता कपूर विधायक कैंट देहरादून, श्री प्रदीप बत्तरा विधायक रुड़की एवम शिव अरोरा विधायक रुद्रपुर को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, संरक्षक एस पी कोचर, राकेश ओबेरॉय, प्रेम कश्यप, राजकुमार अरोरा, प्रदीप सचदेवा, विश्वास डावर, श्रीमती शिल्पी अरोरा, सुनील मस्सोन, नीरज कोहली मीडिया प्रभारी, राजीव सच्चर संगठन मंत्री , जगदीश पाहवा, राकेश मल्होत्रा, पंकज मस्सोन ,स पी एस कोचर, गोविंद मोहन, विनोद कपूर , राजीव कक्कड़, विजय कथूरिया, जसबीर बग्गा, सतीश कपूर, श्रीमती कोमल वोहरा, श्रीमती संतोष कश्यप, श्रीमती सीमा डोरा,सचिन आनन्द, गिरधर लूथरा , अंकुर मल्होत्रा, मनोज सूरी रूपेश सूरी पंकज नंदा, पूजा नंदा सहित ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, उधमसिंह नगर से भारी संख्या जनसमूह उमड़ पड़ा।
कलाकारों द्वारा पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा के साथ साथ पंजाबी लोक गीतों ने समा बांध कर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साईं 9 इवेंट्स कंपनी द्वारा लोकगीतों में – जे तू बेलिया, छल्ला बेरी पूरे, कमली यार दी कमली,हीर में तैनूं समझावान की की तेरे बिना लगदा नी जी गांव ने कार्यक्रम का सम्मान बांध दिया।
आज विधायक श्रीमती सविता कपूर का जन्मदिन भी होने के कारण समारोह में सम्मान के बाद सामूहिक रूप से केक भी काटा गया।।