डोईवाला। सेवानित कर्मचारी सम्मान की मुहिम को लेकर आज डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नम्बर 1 मिस्सरवाला के निवासी डोईवाला चीनी मिल से सेवानित हुवे सेमवाल जी को उनके घर जाकर शॉल उड़ा कर सम्मानित किया सेमवाल जी बहुत सरल सुवभाव के इंसान है सम्मानित करते हुवे पूर्व सभासद नगर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी गोपाल शर्मा ने बताया कि हमारी एक मुहिम है जितने भी वार्ड नम्बर 1 में सेवानित कर्मचारी है चाहे वो किसी भी विभाग के हो सभी को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा सम्मानित करने वालो में सोनी मेडम नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा आप डोईवाला व अन्य लोग मोजूद थे.