डोईवाला। आम आदमी पार्टी डोईवाला द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान अभियान के तहत आज डोईवाला नगर पालिका के वार्ड न0 1 लच्छीवाला पेट्रोल पम्म के सामने रहने वाले डोईवाला चीनी मिल से सेवानिवृत्त परशुराम थापा को शॉल ,माला उड़ा कर व उपहार देकर सम्मानित किया नगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि थापा जी का शुगर मिल में कार्यकाल बहुत अच्छा रहा उन्होंने हमेशा कर्मचारियो के हितों को लेकर कार्य किया शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हम लगातार करेंगे सम्मानित करने वालो में आप महिला नगर अध्यक्ष सोनी मेडम,रेखा जयसवाल,सुमन गुप्ता,लता देवी,मीनाक्षी,सुनीता ,दीपेश थापा व आपका अपना गोपाल शर्मा पूर्व सभासद नगर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी डोईवाला मोजूद था.