देहरादून। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को उनके आवास पर आज राज्यसभा की उत्तराखंड से रिक्त हो रही प्रदीप टम्टा अनुसूचित जाति नेता की सीट पर राज्यसभा सांसद के पद के लिये अपना आवेदन प्रस्तुत किया। मकवाना ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से कहा कि वह संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के दो दशक से अधिक समय से सक्रिय कार्यकर्ता हैं। पार्टी द्वारा विभिन्न दायित्व का जिम्मा उन को सौंपा गया, कई राज्यों के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी भी रह चुके हैं तथा पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखंड सहित पूरे देश में अनेकों राज्यों में अपना योगदान लंबे समय से देते रहें। पिछले तीन बार से 2012, 2017, 2022 मे उनके द्वारा राजपुर रोड से दावेदारी की गई थी, किंतु उनको पार्टी द्वारा अफसर नहीं दिया गया। इसके बावजूद वह सदैव एक अनुशासित कार्यकर्ता के नाते पार्टी हित में सदैव कार्य करते रहे तथा भारतीय जनता पार्टी से जो भी प्रत्याशी घोषित हुआ उन को विजई बनाने में अपना योगदान दिया। मकवाना ने यह भी कहा कि उनके अलावा अन्य किसी वाल्मीकि को भी पिछले तीन चुनावों से किसी भी आरक्षित सीट से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाया गया। इसलिए वाल्मीकि समाज उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व से यह अपेक्षा रखता है कि राज्यसभा में अभी तक एक भी बाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि नहीं भेजा गया है। इस बार राज्यसभा में सांसद के रूप में सफाई कर्मचारी वर्ग एवं अनुसूचित समाज की ओर से उनको मौका दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश राजोरिया, राजेंद्र केसला, मदन बाल्मीकि महानगर उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, सोनू गहलोत, सुधीर कुमार, सुनील कुमार बोरंडा, श्रीमती अनीता छेत्री, संदीप चौहान, दीपक चारण, राजेंद्र रेडियम, राज गहलोत, सतीश आजाद, गजेंद्र चौहान, मयंक मिश्रा आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।