उत्तरकाशी। चारधाम में हृदयाघात से मरने वाले यात्रियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को यमुनोत्री धाम दर्शनों के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के एक यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विनायक गुलाब राव मांडवे पुत्र गुलाब राव मांडवे निवासी मौलाना आजाद रोड सिंधवा वाडववीर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। कपाट खुलने के बाद से अब तक यमुनोत्री धाम में 20 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसी के साथ चारों धाम में यह संख्या 70 पहुंच गई है।