राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम – बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ चेकअप कैंप

शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद. गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन फरीदाबाद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में हेल्थ चेक अप कैंप लगाया जा रहा है जिस में विद्यालय में अध्ययन कर रही सभी छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया जा रहा हैं। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि चिकित्सकों की टीम नंबर 116 द्वारा छात्राओं की नेत्र चेकअप किया जा रहा है ऑप्ट्रोमेट्रिसट डॉक्टर सपना ने छात्राओं की नेत्र जांच की और उन्हें स्पेक्स का नंबर दिया। आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बरखा वर्मा ने छात्राओं का डेंटल चेकअप किया। सभी बच्चों को ओरल हाइजीन के अंतर्गत बच्चों को विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। हेल्थ चेकअप कैंप में जिन बच्चों में कोई बीमारी पाई गई उन सभी बच्चों को बादशाह खान सिविल चिकित्सालय के डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर के कमरा नंबर 23 में रेफर किया गया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने चिकित्सकों की संपूर्ण टीम डॉक्टर बरखा वर्मा, डॉक्टर सपना रानी, फार्मेसिस्ट सोनिया बजाज तथा ए एन एम रिंकी रानी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं को परामर्श दिया कि वे पढ़ाई करते समय सीधे बैठ कर ही पढ़ाई करें तथा लेट कर अथवा गलत मुद्रा में होकर अध्ययन न करें क्योंकि ऐसा करने से शारीरिक पोस्चर में त्रुटि आ जाती है तथा नेत्र संबंधी विकार उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है। अध्यापकों और चिकित्सकों ने बच्चों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया और जंक फूड से दूरी बनाए रखने के लिए कहा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने हेल्थ चेकअप कैंप के लिए स्वास्थ्य विभाग से आए सभी चिकित्सकों, अध्यापकों, स्टाफ सदस्यों और सभी बच्चों का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *