देहरादून। आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ता विकास नगर स्थित शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ब्राइट एंजल स्कूल ने जो जुम्मे की छुट्टी करने का दुस्साहस किया था उसके बारे में वार्ता करने गए, जहां पर अधिकारी पी पी सिंह ने सभी को सूचित किया कि कल एसडीएम से स्कूल प्रबंधन ने माफी मांग ली है ! लेकिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इससे संतुष्ट नहीं थे, तब अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों से बात करके यह आश्वासन दिया की लिखित में स्कूल के प्रबंधन समिति को नोटिस जारी किया जा रहा है !जिसका जवाब सोमवार तक उन्हें देना है उसकी एक कॉपी संगठन संगठन को उपलब्ध कराई जाएगी उसके अलावा वहां पर जो भी छात्र छात्रावास में रह कर पढ़ रहे हैं उनका सत्यापन 15 दिन के अंदर करवाया जाएगा इसमें क्षेत्र से उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी , पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र डोगरा, बदामावाला पंचायत के उपप्रधान रोहित चौहान जी ,मुकेश पैनली जी, प्रदीप ,अचल शर्मा ,शुभम सकलानी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे क्षेत्र के अंदर इस तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा