देहरादून। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आपदा के सम्बन्ध मे दिये बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस का आपदा मे राजनीति करना आदत मे सुमार हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आपदा मे धामी सरकार सरकार पहले भी बेहतर प्रबंधन साबित कर चुकी है। एसडीआएफ, पुलिस सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी और कर्मी लोगों को राहत देने मे जुटे हुए है, लेकिन कांग्रेस राहत कार्यो मे सकारात्मक योगदान के बजाय उसमे कमिया तलाशने मे जुटी हुई है। भट्ट ने कहा कि इससे पहले भी कोरोना काल मे लोगों के सुख दुःख मे साथ देने के बजाय कांग्रेस धरना प्रदर्शन मे लगी रही, लेकिन उसे जनता की मदद रास नही आयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे आयी सबसे बड़ी केदार नाथ आपदा के समय कांग्रेस ने कितनी गैर जिम्मेदार रवैया अपनाया यह दुनिया समझती है। विगत दिवस प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों मे आयी आपदा के समय के कुछ क्षणों में ही बचाव दल पीड़ितों के पास पहुच गया और लोगों को राहत देने के लिए सभी प्रयास किये गए और किए जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य मंत्री व विधायक गण पूरे दिन और रात आपदा राहत कार्यों में जुटे रहे । मुख्यमंत्री ने स्वयं आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर राहत कार्यों का जायज़ा लिया । उन्होंने कहा की कांग्रेस को आपदा मे अवसर तलाशने के बजाय लोगों के बीच राहत के लिए जुटना चाहिए और सकारात्मक नजरिया पेश करना चाहिए।