गोपाल शर्मा
डोईवाला। अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सरदार भजन सिंह ने आज प्रदेश अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष आजाद अली को पार्टी कार्यालय में बुलाकर नए कार्यकर्ताओ को पदभार दिलवाया गया। आजाद अली ने कहा कि डोईवाला में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ में जोश बहुत है। आगामी नगर निगम चुनाब में इसी जोश के साथ बो लड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे। पत्रकारों के जवाब देते हुए कहा कि, उत्तराखंड में जो भर्ती घोटाला हुआ है उसमें उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन दे दिया है, और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में हो रहे हर गलत काम के खिलाफ आवाज उठाएगी। इसके अलाबा आज जिन कार्यकर्ताओं को पद दिए गए उनके नाम इस प्रकार है,
जुल्फाम अली(विधानसभा अध्य्क्ष)
गुरप्रीत सिंह(विधानसभा अध्य्क्ष,फराह खान विधानसभा अध्य्क्ष),अर्शी खान विधानसभा अध्यक्ष)शारिक अहमद,विधानसभा अध्यक्ष)बलजीत सिंह जिला महासचिव, सोनी कुरैशी जिला उपाध्यक्ष,वकील खान,जिला उपाध्यक्ष,इकरार अहमद, जिलाध्यक्ष, मोहम्मद तालीम,जिला सचिव, चरणजीत सिंह जिला सचिव, तहमीना खान जिला अध्यक्ष, इरशाद अहमद जिला सचिव, शबाना जिला सचिव आदि कार्यकर्तओं को पदभार दिया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,मुस्तकीम अहमद,(प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक)आईशा खान,(प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक) इक़बाल तगाला,(प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक) विधानसभा उपाध्यक्ष अतहर अली,शुभम लोधी, बलदेव सिंह (विधानसभा महासचिव) संध्या चौटाला, सुदेश सैनी,और इकबाल मलिक मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मौजूद रहे।