देहरादून। थाना कालसी क्षेत्रान्तर्गत स्थित जुड्डो रोड पर थैना रोड खड्ड मे एक यूटिलिटी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कालसी पुलिस बल व रेस्क्यू उपकरण के साथ मौके पर रवाना हुए और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों, आपदा कंट्रोल तथा एसडीआरएफ व 108 को भी दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया तथा सभी घायलों को तत्काल प्राइवेट वाहन के माध्यम से पीएचसी कालसी भिजवाया गया। थाना कालसी पुलिस के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी यूटिलिटी नम्बर यूके 07 सीए 5702 जिसको चालक सिक्कू दास पुत्र बेल्मू निवासी ग्राम धनाशू थाना कालसी देहरादून चला रहा था, जो की मौके पर मौजूद था। पूछताछ मे उसने पुलिस को बताया कि आज वह अपनी यूटिलिटी गाड़ी से लखवाड़ से विकासनगर बाजार आ रहे थे गाड़ी में 10 लोग सवार थे, जब बोसान बैंड से करीब 3 किमी पहले लखवाड की तरफ रोंडा बैंड नाला पर गाड़ी की ब्रेक फेल होने के कारण साइड लगाने पर गाड़ी नाले में गिर गई, गाड़ी में सवार 8 लोगो को चोटे आई, जिनमे से 3 व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई है, घायलों का उपचार चल रहा है।
नाम पता घायल व्यक्ति :-
1- सरदार सिंह चौहान पुत्र दलीप सिंह चौहान नि0 लाइन जीवन गढ़ थाना विकासनगर उम्र 53वर्ष।
2- दीपिका पुत्री रिंकू दास नि0 लखवाड़ थाना कालसी उम्र 12वर्ष।
3- मनीषा पुत्री दौलतराम नि0 कटा पत्थर विकासनगर उम्र 17 वर्ष।
4- खुशी पुत्री भूपेंद्र सिंह नि0 धर्मावाला थाना सहसपुर उम्र 18वर्ष।
5- विजमा देवी पत्नी बाहदुर नि० लखवाड़ थाना कालसी उम्र 50वर्ष
6- गीता देवी पत्नी मंटू वर्मा नि कालसी गेट थाना कालसी उम्र 45 वर्ष
7- निर्मल देवी पत्नी बाबूलाल नि ग्राम पपड़ियां बड़वाला थाना विकासनगर उम्र 45 वर्ष
8- बाला पत्नी गजराज नि वैनीपुर धामपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर उम्र 45वर्ष।