गोपाल शर्मा
डोईवाला। आम आदमी पार्टी डोईवाला के कार्यकर्ताओ ने विधानसभा एवम Uksssc में हुए भर्ती घोटाले में राज्य सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया अल्पसंख्यक संगठन जिलाध्यक्ष सरदार भजन सिंह,ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने अपने करीबियों और रिश्तेदारों को चुपके से खाली पदों पे नियुक्त कर दिया और उत्तराखंड का युवा आज भी बेरोजगार घूम रहा है इस प्रकरण में सरकार सी बी आई, से जांच कराए और दोषियों को सजा दिलाने का काम करे,जिससे युवाओ को इंसाफ मिल सके ओर इस प्रकरण में जितने भी लोग है उन पर कार्यवाही हो इस अबसर पर अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष स0 भजन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,सोनी कुरैशी, बबिता देवी,आयशा खान ,मोहम्मद तालिम,अतहर अली , पुरसोत्तम , भरत सिंह लोधी, मीडिया प्रभारी इकबाल मलिक,चौधरी रविन्द्र कुमार,मोहम्मद नईम,मोहम्मद बाजिद, मोहम्मद तैयब हुसैन, राजेश कुमार,यामिनी, कश्मीरी लाल आदि मौजूद थे.