देहरादून। आज आम आदमी पार्टी कार्यालय डोईवाला में स्वर्गीय अमित विश्नोई को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमित विश्नोई ऐसे कार्यकर्ता थे जो सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलते थे पार्टी में बहुत पुराने होने के साथ-साथ उन्हें बहुत ज्यादा अनुभव था वह लगातार सभी लोगों को पार्टी के लिए मिलजुल कर काम करने के लिए कहते थे और उत्तराखंड में वह पार्टी का प्रचार प्रसार में सबसे आगे रहते थे जिस प्रकार से एक दुर्घटना में उपचार के दौरान उनका निधन हुआ उससे तमाम आम आदमी पार्टी में शोक की लहर है हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उस पुण्य आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। श्रद्धांजलि देने वालों में डोईवाला विधानसभा प्रभारी विजय पाठक डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह जिला प्रवक्ता डोईवाला विधानसभा ए एस रावत सह प्रभारी जसवीर सिंह ,विधानसभा संगठन महासचिव गोपाल शर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक संगठन,इकबाल तगाला,आप नेत्री सोनी कुरैशी,उपाध्यक्ष यामिनी सिंह, उपाध्यक्ष सम्पन्न सिंह, सह सचिव सुमन गुप्ता ,राजेश कुमार,जसपाल सिंह,मयंक पाल,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे श्रद्धांजलि के उपरांत सभी ने 2 मिनट का मोन भी रखा गया।