देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा महिला आरक्षण और आंदोलनकारी मसलों को लेकर राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाए जाने के विचार का स्वागत और पुरजोर समर्थन किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि महिला आरक्षण राज्य की महिला वैभूति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।जबकि आंदोलनकारियों के योगदान को सम्मान ना दिया जाना उनके अपमान के ही करीब-करीब बराबर है।उन्होंने आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण की पैरवी करते हुए कहा कि यह उनका ड्रीम प्लान था जो कि भाजपा ने बिखेर दिया। उन्हें उल्लेखनीय है आंदोलनकारियों के कल्याण के लिए बने राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के धीरेंद्र प्रताप को 5 बार अध्यक्ष रहने का अवसर मिला और उनके अध्यक्ष रहते राज्य निर्माण आंदोलन कार्यों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई जिसमें आंदोलनकारियों के लिए 10% आरक्षण राज्य विधानसभा द्वारा पास किया जाना भी उनके गंभीर प्रयासों का प्रतिफल था।उन्होंने हरीश रावत को जन सरोकारों का नेता बताया जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते राज्य की वैभूति के लिए हर संभव प्रयास किए।