देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने गढ़वाल के बीरोंखाल विकासखंड में सिमरी में हुई बस दुर्घटना की न्यायिक जांच की मांग की है वीरेंद्र प्रताप ने इस घटना में दिवंगत यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सरकार से मांग की की इस रास्ते की सड़क गाड़ी के वाहन चालक और अन्य व्यवस्थाओं की जांच हेतु इतनी कीमती लोगों की जान जाने की जांच हेतु सरकार तत्काल एक न्यायिक आयोग का गठन करें जिससे कि दूध का दूध पानी का पानी हो सके उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं की सड़कों की खराब हालत का जिक्र करते हुए कहा है कि यह सडके जानलेवा बनी हुई हैं परंतु सरकार इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर से हवाई दौरों की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ज्यादा से ज्यादा सड़कों से दौरे करने चाहिए जिससे कि जमीनी हकीकत का पता चल सके उन्होंने इस दुर्घटना में दिवंगत परिवारों को वह घायलों के परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाई है।