देहरादून। आम आदमी पार्टी डोईवाला विधानसभा द्वारा आज डोईवाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 13 नवंबर को डोईवाला में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह जी ने कहा कि डोईवाला में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। लोग खुद आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं। जिसके लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। आने वाले नगरपालिका चुनाव को देखते हुए प्रत्येक विधानसभा में पार्टी बैठकों व कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी के चलते डोईवाला विधानसभा में भी 13 नवम्बर दिन रविवार को दोपहर 11 बजे खेरी गाँव मे एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक संगठन के प्रदेश सचिव इकबाल तगाला ने कहा कि पार्टी में सर्व समाज के लोगों को जोड़ा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी काफी मजबूत स्थिति में हो गई है। और हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को केजरीवाल जी की बनाए हुए योजनाओं और नीतियों के बारे में बता रहे हैं डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि आने वाले 2023 के नगरपालिका डोईवाला के चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी डोईवाला नगर पालिका के 20 के 20 वार्ड से लेकर अध्यक्ष पद का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी जिसको लेकर 13 नवम्बर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता एक जुट हो गए हैं। डोईवाला नगरपालिका के सभी वार्डों में छोटी-छोटी बैठको और सम्मेलनों के आयोजन किए जाएंगे। बैठक में अल्पसंख्यक संगठन प्रदेश सचिव मोहम्मद मुस्तकीम मोहम्मद तालिब विधानसभा उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोहम्मद नईम विधानसभा उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक एवम डोईवाला विधानसभा उपाध्यक्ष संम्पन सैनी आदि लोग मोजूद थे