देहरादून: सराफ व्यापारी ने एक व्यक्ति पर 24.72 लाख के आभूषण हड़पने का आरोप लगाया है। सराफ की शिकायत पर शहर कोतवाली ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।शहर कोतवाल इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि संभावी ज्वैलर्स मोती बाजार के संचालक विकास रस्तोगी ने आरोप लगाया है कि खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी राहुल मित्तल ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 24.72 लाख के गहने हड़प लिए।आरोप है कि गहने के रुपये मांगने पर झूठे मुकदमें में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ित विकास रस्तोगी ने बताया कि वर्ष 2019 में राहुल मित्तल दुकान पर आया। उसने कहा कि उन्हें गहनों की जरूरत पड़ती रहती है।कुछ समय बाद वह दोबारा दुकान पर आया। विकास ने बताया कि इसके बाद से राहुल ने कई बार उनकी दुकान से गहने ले गया, जिनकी कीमत उसके पिता नरेश मित्तल ने अदा की।अक्टूबर 2021 के बाद से राहुल करीब 24.72 लाख के गहने ले गया, जिसका रुपया उनने अदा नहीं किया। पीड़ित ने कहा कि वह कई बार आरोपित से रुपये देने की बात कहा चुका है लेकिन रुपये देने की बजाए उसने उसके साथ मारपीट की।शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले में उसने 21 मार्च 2022 को शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसएसपी को भी शिकायत दी, फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायत देने के बाद कहीं जाकर मुकदमा दर्ज किया गया है