आरती वर्मा
देहरादून। आज भानियावाला गणपति वेडिंग पॉइंट में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में निशंक पोखरियाल, प्रेमचंद्र अग्रवाल, डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने शिरकत की यह कार्यक्रम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमें दूर-दूर से आकर बच्चों ने प्रति भाग लिया और प्रतियोगिता का हिस्सा बने इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग गानों पर भाग लिया और अपना नृत्य पेश किया और बढ़-चढ़कर अपनी कला को दिखाया इस मंच के माध्यम से जो बच्चो मैं हुनर कहीं ना कहीं छुपा हुआ था वह निकल कर सामने आया सभी बच्चों ने अपनी भारतीय संस्कृति को पेश किया प्राप्त जानकारी से पता चला कि इस प्रतियोगिता के लिए बच्चे काफी दिनों से तैयारियां कर रहे थे और आज इन बच्चों की तैयारियां रंग लाई विजय घोषित होने वाले बच्चों को अनेक प्रकार की ट्रॉफी मिली और अनेक इनाम मिले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही जिन लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी उनके नाम कुछ इस प्रकार है नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान एवं जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, रविंद्र राणा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश भाजपा, समीर फराशि, नगीना रानी, नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, राममूर्ति ताई, आचार्य पवन बिजलवान, शुभम कुमार और इसके सात अनेक सैकड़ों लोग मौजूद रहे.