आरती वर्मा
डोईवाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया संगठन को अलविदा। बुधवार को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एबीवीपी इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अभाविप का दामन छोड़कर की एनएसयूआई कि सदस्यता ग्रहण।
जहां एक ओर छात्र संघ चुनाव होने की संभावनाएं बढ़ रही है और सभी छात्र संगठन तैयारियों में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर डोईवाला महाविद्यालय में दुर्जनो कार्यकर्ताओं ने विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन को त्याग कर एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। जिसका सीधा प्रभाव संगठन पर आने वाले चुनावों में देखा जायेगा।
पूर्व अभाविप कार्यकर्ता संजू ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता ग्रहण की। संजू ने कहा की हम सभी एनएसयूआई की रीतियों और नीतियों से प्रभावित हुए है।
एनएसयूआई नेता हिमांशु ने बताया की दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ली है, जिस लाभ निश्चित ही संगठन की मिलेगा। कहा की एनएसयूआई द्वारा किए जा रहे छात्र हित के कार्यों से प्रभावित होकर छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में एनएसयूआई की सदस्यता ले रहे है और आगे भी यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।
इस दौरान एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली, एनएसयूआई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, शुभम कंबोज, मनीषा, हरमन प्रीत कौर, पलक खत्री, सुहैबी शहनवाज़, रकीब, अंकित सैनी, आयुष, कंचन रावत आदि मौजूद थे।