आरती वर्मा
डोईवाला। उत्तराखण्ड को सैनिक प्रदेश कहे जाने का साथ ऊर्जा प्रदेश भी कहा जाता है, पर उत्तराखण्ड वासियों को ही बिजली अन्य प्रदेशों से भी मंहगे दामो पर मिल रही है। ओर अब सरकार एक बार फिर से बिजली के दामों को बढाने जा रही है, इसी को लेकर कोंग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा आज सड़कों पर फूटा, ओर राज्य सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता को छलने का काम कर रही है, मंहगाई लगातार बढ़ रही है, ओर राज्य सरकार फिर से बिजली की दरों को बढ़ाकर उत्तराखंड की जनता को मंहगाई की मार देने जा रही है। जिसे कोंग्रेस बर्दास्त नही करेगी, ओर लगातार इसका विरोध कर आमजन को न्याय दिलाने का काम करेगी।