देहरादून। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पहाड़ के गाँधी इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक, रईस अंसारी पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा की पहाड़ के गाँधी इंद्रमणि बडोनी उत्तराखंड के युवाओ के प्रेरणा स्रोत एवं मार्ग दर्शक है. युवाओ को इंद्रमणि बडोनी के बताये मार्ग पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा की उत्तराखंड के गांधी उनके जीवन से प्रेरणा सभी कार्यकर्ताओं ने ली. इंद्रमणि बडोनी 24 दिसंबर 1925 को टिहरी जिले के जखोली ब्लॉक के अखोडी गांव में जन्मे। उन्होंने इस प्रदेश के लिए असाधारण काम किए उनकी शिक्षा गांव में ही हुई. उनकी राज्य निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका थी. श्री अंसारी ने कहा कि हमें स्वर्गी इंद्रमणि बडोनी की जयंती के दिन हमें राज्य को उन्नतशील और विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मोहम्मद शाहिद, नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर जैन, कार्यालय प्रभारी आमिर कुरेशी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मास्टर शकील, मंत्री हाजी सलीम, मंडल अध्यक्ष शमशाद आशिक खान पदाधिकारी मोजूद थे.
