आरती वर्मा
डोईवाला। मकर संक्रांति पर आयोजित सह भोज कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अथिति राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने नगरवासियों को मकर संक्रांति पर्व से संबंधित जानकारी दी।साथ ही उत्तरायण, मकर सक्रांति की महिमा व इतिहास का उल्लेख किया। बताया की मकर संक्रांत सामाजिक समरास्ता का महत्वपूर्ण त्योहार है।
राजीवनगर स्थित शिव मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के पर्व पर सह भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अमित कुमार व संचालन ललित पन्त ने किया।सांसद बंसल ने बताया कि भगवन सूर्य देव प्रेरणा देते है सूर्य के सामान अथक परिश्रम करते हुए हम समाज के तम को हरे, अंधकार को समाप्त करें, समाज की आर्थिक असमानता को दूर करें।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शिव मंदिर में किचड़ी का भोग लगाया और आए सभी ग्रामीणों में किचड़ी का वितरण किया। इस दौरान ओबीसी प्रदेश मंत्री विशाल क्षेत्री, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, अमित बिजलवाण, विनय जिंदल, राममूर्ति ताई, मंजू नेगी, संतोष बहुगुणा, प्रदीप असवाल, मंगल रौथान, महिपाल रावत आदि मौजूद रहे।