आरती वर्मा
डोईवाला. डोईवाला शुगर मिल को यहां के लोगों व किसानों के लिए आर्थिकी की रीढ़ कहा जाता है। और कुछ सालों से यह मील घाटे में चल रही थी, जिसकी वजह से सरकार ने इस मिल को बंद करने का निर्णय भी लिया था। लेकिन इस वर्ष मील में अधिशासी निदेशक के पद पर दिनेश प्रताप सिंह ने पदभार संभाला तो शुगर मील की तस्वीर ही बदल गयी। ओर यह मिल अब घाटे से भी उबरने लगी है। जिससे किसानों में भारी उत्साह है। इसी को लेकर किसानों व जनप्रतिनिधियों ने शुगर मील के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया।
बता दें कि हर सत्र में मील में कई प्रकार की तकनीकी खामियां देखने को मिलती थी, जिसकी वजह से मिल कई कई दिनों तक बंद रहती थी, ओर गन्ना लेकर आने वाले किसान लंबी लम्बी कतारों में दो दो दिन तक खड़े रहने को मजबूर थे। लेकिन अब इससे किसानों को तो राहत मिली ही है, साथ ही अब शुगर मिल की व्यवस्थाओं में भी काफी बदलाओ आया है, जिससे यह मील घाटे से उबरने लगी है, ओर यही वजह है कि यहाँ जनता अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर पूरी तरह संतुष्ट है, जिससे यहां किसान और जनप्रतिनिधि लगातार इनका सम्मान कर उनका हौशला अफजाई कर रहे हैं।