राजेन्द्र वर्मा
डोईवाला. आज डोईवाला आशीर्वाद वाटिका में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत करने हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर डोईवाला में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से एक क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में अनेक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों कनिष्ठ व वरिष्ठ पद से संपन्न हुई प्रतियोगिता में दोनों श्रेणियों में क्रमश ,प्रथम, द्वितीय व तृतीय के अलावा 35 विशिष्ट प्रतिभागी पुरस्कार रखे गए । प्रतियोगिता समाप्त होने पर पुरस्कार वितरण सांसद हरिद्वार व सांसद राज्यसभा तथा स्थानीय विधायक के द्वारा प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में नरेंद्र नेगी, दिनेश सजवान , राजेंद्र तरियाल, उषा कोठारी आदि लोग मौजूद रहे।