‘भारत जोड़ो’ की तर्ज पर जुड़ेंगे हाथ से हाथ, 26 जनवरी से गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेस

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश राजनीति

 मेघा गोयल

देहरादून 23 जनवरी। आज आरके गार्डन भाऊवाला में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक मे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा रखी गई। बैठक मे अपने विचार व्यक्त करते हुये लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता के बाद कांग्रेस अब प्रदेश स्तर पर ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कैंपेन शुरू करने जा रही है। इसमें ब्लॉक प्रभारी एवं प्रवेक्षक, यात्रा के रूट मैप व कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। उत्तराखंड में 26 जनवरी से ये यात्रा शुरू होगी जो 26 मार्च तक चलेगी। इस यात्रा का मकसद प्रदेश के गांव-गांव तक पहुंचकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करना है। इसके साथ ही यात्रा के जरिए कांग्रेस प्रदेश के बड़े एवं ज्वलंत मुद्दों को जनता तक लेकर जाएगी। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली पदयात्रा और चौपालों में राहुल गांधी का देशवासियों के नाम संदेश पत्र में रूप से वितरित किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट भी तैयार करने जा रही है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत गिरती अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी, सीमाओं पर बढ़ता खतरा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है। बीजेपी सरकार और आरएसएस ने गंगा जमुना तहजीब को नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही अंकिता भंडारी हत्याकांड, विपिन और पिंकी हत्याकांड, जगदीश हत्याकांड के अलावा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, भर्ती घोटालों और लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों जैसे विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी। कार्यक्रम में मेघ सिंह, अमित पंवार, विनोद चौहान, गुलज़ार अहमद, राकेश नेगी, गुलाब धिमान, विकास शर्मा, हरमान दास, सुरजीत चौहान, रमेश आजाद, अजमेर सिंह राठौर, नागेन्द्र दत्त उनियाल, महादेव भट्ट, दुर्गा राई, गोविन्द पुण्डीर, रवि शर्मा, संजय किशोर, शंकर चन्द रमोला, विनोद चौहान, गोदाबरी थापली, अमित पंवार, मेघ सिंह, हरीश बिष्ठ, जितेंद्र नेगी, अजमेर सिंह राठौर, यामीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *