मेघा गोयल
देहरादून। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बनाते अल्पसंख्यक मोर्चा रईस अंसारी के नेतृत्व में धlमावाला वार्ड 26 में आज गौ सेवा कर नेताजी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई रईस अंसारी जी ने मौजूद युवाओं को नेता जी के अनमोल वचन सुनाएं लक्ष्य निर्धारण करने के बाद युवाओं को अपना लक्ष्य नहीं बदलना चाहिए युवाओं को पूरी जी जान से अपने लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करना चाहिए जब तक जीवन में लक्ष्य नहीं होगा आगे नहीं बढ़ सकते कार्यक्रम में मौजूद दिनेश अरोड़ा जी ने अपने विचार रखे राष्ट्रीय उत्थान के कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया उन्होंने सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन पर प्रकाश डाला अंसारी जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की कार्यक्रम में सरदार सरना विनोद ऑटो सुमित सेहगल सिमरन राहुल जतिन खुराना तौसीफ साहिल अमजद मोहम्मद आजम आदि मौजूद रहे.