चीनी मिल को मिला ईमानदार नेतृत्व – गोपाल शर्मा
DOIWALA. आज डोईवाला चीनी मिल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें चीनी मिल डोईवाला के समस्त कर्मचारी व अधिकारियों ने हिस्सा लिया अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने झंडा फेरा कर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी मेहनत और लगन से कार्य करें वही चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा और कर्मचारियों द्वारा अधिशासी निदेशक को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व सम्मान किया यूनियन के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि डोईवाला चीनी मिल जो कई वर्षो से घाटों में चल रही थी वह चीनी मिल बेहतर चल रही है डोईवाला का किसान भी खुशहाल है क्योंकि चीनी मिल के अधिशासी निदेशक द्वारा समय से गन्ने का भुगतान कर दिया गया है चीनी मिल के कर्मचारी भी इस बार गणतंत्र पर बहुत खुश हैं क्योंकि चीनी मिल के कर्मचारियों की जितनी भी समस्या है उन्हें अधिशासी निदेशक के द्वारा समय-समय पर पूरा किया जा रहा है। डोईवाला चीनी मिल से जुड़े हुए जितने भी किसान व कर्मचारी हैं बहुत खुश हैं उनका कहना है कि चीनी मिल को ईमानदार नेतृत्व पहली बार मिला है जिसके नेतृत्व में चीनी मिल आज आसमान की बुलंदियों पर है जिसका सारा श्रेय चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह जी को जाता है चीनी मिल अच्छी रिकवरी दे रही है गन्ना साफ सुथरा आ रहा है किसानों के लिए विश्रामगृह का इंतजाम किया गया है किसानों और कर्मचारियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गई है और भी ऐसी कई व्यवस्था चीनी मिल में की गई है जिससे किसान और कर्मचारी खुश है इसी के चलते आज डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ से जुड़े कर्मचारियों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह जी को सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अभियंता राकेश शर्मा अरविंद शर्मा राकेश कोठारी चौधरी सुषमा आर्य नीना थापा विजय शर्मा ओम प्रकाश वर्मा अफजाल खान रेती प्रसाद बाबूलाल आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे कार्यक्रम के उपरांत अधिशासी निदेशक द्वारा छात्राओं को भी पेंसिल कापियां देकर सम्मानित किया गया।