मेघा गोयल
देहरादून। आज दून योग पीठ देहरादून के ऋषिकेश केन्द्र का दिव्य शुभारंभ हरिद्वार रोड में पीपल इन होटल के पास ऋषिकेश की प्रथम महिला श्रीमती अनीता ममगाई मेयर ऋषिकेश के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। मेयर ने कहा योग नगरी ऋषिकेश के केंद्र में दून योग पीठ की शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिलेगा, योगीराज कर्णपाल जी महाराज ने कहा योग के क्षेत्र में आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी बिगत 25 सालों से निष्काम सेवा कर रहे हैं और उत्तराखंड के गांवों को योग और आयुर्वेद ग्राम के रुप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं, दून योग पीठ की ऋषिकेश शाखा के माध्यम से समाज सेवा के अनुकरणीय कार्य और बृहद स्तर पर होंगे, , दून योग पीठ के संस्थापक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी महाराज ने कहा दून योगपीठ द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को योग भूमि उत्तराखंड बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उत्तराखंड से पलायन रोकने और रिवर्स पलायन में योग सबसे बड़ा माध्यम बन सकता है उत्तराखंड को प्रकृति ने स्वच्छ पानी, हवा, हिमालय और प्रकृति दी है यहां हजारों प्रजाति की जड़ी बूटियों के साथ मोटा अनाज और फल स्वास्थ्य के लिए रामबाण है जोशी ने कहा दून योग पीठ ऋषिकेश शाखा में समय समय पर निःशुल्क योग और आयुर्वेद शिविरों के साथ शास्त्रीय संगीत और अध्यात्म और समाज सेवा के कार्य होंगे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक अनुरागी ने बसन्त पंचमी पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति के साथ साथ देश भक्ति के गीत भी गाए सम्पूर्ण अयोजन देश भक्ति की थीम पर रक्खा गया था लोगों को तिरंगे पटके, पगड़ियां और राष्ट्र ध्वज भेंट किए गए, य साधक सौरभ ने सुंदर योग आसानों का प्रदर्शन किया। मनुज अग्रवाल , योगी दीपक, अजय बिष्ट आदि उपस्थित रहे उपस्थित रहे।