डोईवाला। पब्लिक इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय आवासीय शिविर का विधिवत् शुभारंभ किया गया। वकताओ ने कहा कि स्वयं सेवियों को शिविर मे सीखे ज्ञान को अपने जीवन में उतारना चाहिए। डोईवाला आर्य समाज मंदिर में सात दिवसीय शिविर के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दून घाटी कालेज की डायरेक्टर अर्चना दास ने कहा कि समाज के प्रति समर्पण एन एस एस का ध्येय वाक्य है,स्वयं सेवियो को प्राप्त अनुभवो को अपने लक्ष्यों को पाने के साथ समाज हित में करना चाहिए। सभासद गौरव मलहोत्रा ने कहा कि शिविर के सात दिन विद्यार्थीयो के लिए बहुत कुछ अनुभवों को सीखाने में अहम होगें। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि जो छात्र छात्राए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडते है वह भविष्य के एक जिम्मेदार नागरिक बनते है।कार्यक्रम को शिक्षाविद् कुलदीप आचार्य,आलोक जोशी,अश्विनी गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी ने बताया कि सात दिवसीय आवास शिविर में छात्र छात्राओं को नशा उन्मूलन,स्वच्छता,साक्षरता से भौतिक रूप से जोड़ा जाऐगा। अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में चारू वर्मा,वेद प्रकाश धीमान,आशुतोष डबराल,श्री पाल,स्वयं सेवियों में अनुभव मसीह,खुशी थपलियाल,देवांश,राशि भरतोला,सानिया,पंकज,अरीशा,अरीना सिंह,विजरा,गौरी आदि मौजूद थे।