जोशीमठ। टगणी जाख देवरा यात्रा छ माह माह से संचालित किया जा रहा है पूरे चमोली जिले के सैकड़ों गांव में यात्रा करके गांव पहुंच चुका है इस यात्रा में अब देवता अपने मूल स्थान पर 2 मार्च 2023 को अपने मूल स्थान पर विराजमान हो जाएगा 1 मार्च से भर रात्रि आयोजन किया जाएगा इसमें अट्ठारह पत्र मुखौटा नृत्य किया जाएगा और देवता की पूजा अर्चना संचालित की जाएगी आजकल लगातार विभिन्न देवताओं का भोज दिया जा रहा है आज विश्वकर्मा के लिए भोज दिया गया अगले दिन के लिए दूसरे देवता यहां की कुलदेवी दक्षिण काली के लिए भोज दिया जाएगा इस तरह धो भत्ता किया जाता है नोंवा भत्ता ध्याणी अर्थात टगणी जाख के सभी विवाहित बहनों को देवता अपनी तरफ से भोज देगा और आशीर्वाद प्रदान करेंगा ऐसी मान्यता है कि 82 वर्ष के बाद यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । बड़ी संख्या में लोग देवड़ा यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। ग्राम प्रधान टंगणी हीरा सिंह पंवार ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी और अब कार्यक्रम शुरू हो गया।