नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश इकाई में निर्विरोध निर्वाचित

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

भगवती प्रसाद गोयल

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की जिला इकाई द्वारा जनपद से प्रदेश इकाई में निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारियों का अभिनन्दन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला इकाई की ओर से प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, सचिव हरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य धनसिंह बिष्ट एवं सुनील शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों से कहा कि वे पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवं उनकी मांगों के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। लेकिन उन्हें भी अपने सुचिता और पारदर्शिता के साथ पत्रकारिता का दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीमती सुदेश आर्या को महासचिव पद दायितव प्रदान किया गया। साथ ही काफी समय से प्रतीक्षित और दिव्यांग प्रतिभाओं को समर्पित ‘‘हौसलों की उड़ान’’ कार्यक्रम का यथाशीघ्र आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों से अपेक्षा की गयी कि वे संगठन में अनुशासन के साथ अपने कार्य और व्यवहार को जन स्वीकार्यता के अनुसार के ढालते हुए संस्था के साथ-साथ देश और समाजहित के कार्यों में अपनी सहभागिता निभायें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल, महासचिव सुदेश आर्या एवं राहुल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजु पुरोहित, रेखा नेगी, मुकेश कुमार सूर्या, नवीन चन्द्र पाण्डेय, सूर्यासिंह राणा, अश्वनी धीमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *